संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मनपा कुंभकर्ण की नींद में , अस्पताल में इन मशीनों की सुविधा नहीं
नालासोपारा : - नालासोपारा में महानगरपालिका के सोपारा अस्पताल के सोनोग्राफी, ऑपरेशन मशीन एक्स-रे मशीन नहीं व ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा होने से लोगो को यह अस्पताल चिढ़ाता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम स्थित सोपारा अस्पताल में 200 बेड है।जिसमे 10 आईसीयू के बेड है,जिमसें मरीजो की भर्ती ली जाती है,वही एनआईसीयू बेड है लेकिन इनपर मरीज़ों की भर्ती नहीं ली जाती है। यह सिर्फ़ दिखावा मात्र बनकर अस्पताल में रह गए है। कभी-कभी इस अस्पतालों में आए मरीज़ों को नालासोपारा पूर्व के तुलिंज अस्पताल में जाने के लिए कहा जाता है (सोनोग्राफी व एक्स-रे ) लेकिन वहां की स्थिति भी ठीक नहीं है। सोपारा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए है, लेकिन वो सिर्फ़ धूल फांक रहे है। इस अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, एक्स रे मशीन और ऑपरेशन थीयेटर नहीं है। इतने बड़े अस्पताल में जहां 200 बेड है वहां इन सुविधाओं का न होना नागरिकों के बीच आश्चर्य करने वाली बात है। इन अस्पतालों की इस हालत से मरीज़ों और उनके परिवार को इधर उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्हें निजी (प्राइवेट) अस्पताल या जांच सेंटर्स की तरफ़ रुख़ करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि वसई विरार शहर महानगरपालिका की स्थापना को 13 वर्ष पूर्ण हो गए है। इसमें नालासोपारा विधानसभा की आबादी सबसे अधिक है, ऐसे में लाखों नागरिकों के बीच केवल इक्का दुक्का अस्पताल छोड़ अन्य सभी अस्पतालों में इस असुविधा का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है। गरीब, सामान्य वर्ग के लोग इन अस्पतालों में इलाज कराने जाते है, जहां डॉक्टर उन्हें उनकी बीमारियों के अनुसार एक्स-रे, अन्य मरीज़ों और गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफ़ी, विभिन्न प्रकार के बीमारियों के ऑपरेशन, गर्भवती महिलाओं का सी-सेक्शन ऑपरेशन व सांस से संबंधित बीमारियों के लिए ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में उन्हें इन सभी सुविधाओं का मनपा की तरफ़ से लाभ नहीं मिल पाता, जिसको लेकर वे निजी (प्राइवेट) जांच केंद्र (सोनोग्राफ़ी, एक्स-रे) के लिए जाना पड़ता है। जो कि उनके लिए काफ़ी किफ़ायती होते है, जिसे वो वहन नहीं कर सकते है। वसई-विरार शहर मनपा की इन लापरवाही से कई मरीज़ों को कभी-कभी मुंबई अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है।
मनपा कुंभकर्ण की नींद में , अस्पताल में इन मशीनों की सुविधा नहीं
मार्च 08, 2022
0
Tags