गोरखपुर से लापता चार बहनों को भोपाल से किया गया बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी दिनांक 9.03.2022 को थाना झंगहा क्षेत्र के ग्राम जंगलरसूलपुर न0 2 टोला नई बाजार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर से एक साथ 4 नाबालिक बच्चियां गायब हो गयी थी जिसके समबन्ध में थाना झंगहा पर दिनांक 10.03.2022 को मु0अ0स0 66/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री देवेन्द्र दूबे द्वारा सम्पादित की जा रही थी । उक्त बच्चियो के बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़े निर्देश प्राप्त हुए थे । उक्त टीम द्वारा तत्काल अथक परिश्रम करके मो0न0 व ट्रेन के टिकट के अधार पर टीम उक्त चारो बच्चियो को दिनांक 11.03.2022 को जीआरपी रेलवे स्टेशन बीना मध्य प्रदेश से बरामद करके लाया गया चारो बच्चियो को सकुशल उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। चारो बच्चियाँ घर से अपनी माँ की डाट से नराज होकर अहमदाबाद घुमने के लिये जा रही थी।
बरामद करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम–
1.प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2.उ0नि0 देवेन्द्र दूबे थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3.का0 संजय चौधरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4.का0 मनोज कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर से लापता चार बहनों को भोपाल से किया गया बरामद
मार्च 12, 2022
0
Tags