दो पक्षो मे मारपीट के दौरान हुई मृत्यू मे नामजद 02 अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 87/2022 धारा 323,452,302 भादवि थाना बांसगांव से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.भीम निषाद पुत्र प्रभु निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रामहरिहर टोला केवटान थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 2. गुजराती देवी पत्नी भीम निषाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम-हरिहर टोला केवटान थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 14.04.2022 को गोगहरा पुल के पास से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण
1. भीम निषाद पुत्र प्रभु निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रामहरिहर टोला केवटान थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
2. गुजराती देवी पत्नी भीम निषाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्रामहरिहर टोला केवटान थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0स0 87/2022 धारा-323,452,302 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का समय व स्थान-
दिनांक-14.04.2022 समय-11.20 बजे
गिरफ्तारी का स्थान- गोगहरा पुल के पास से
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक
2. उ0नि0 अखिलेश कुमार तिवारी,
3. उ0नि0 सुनील कुमार,
4. का0 वाल्मिकी प्रसाद गौड़,
5. का0 दीपक यादव व
6. म0का0 स्नेहा यादव। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव