हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास से मनाया गया डॉ.भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्मोत्सव*
ऐसे घरों में शिक्षा का उजाला पहुंचाया जाए जहां अभी भी शिक्षा नहीं पहुंच पाई है- जिलाधिकारी
संवैधानिक तरीके से कार्य करके ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है- जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में आज अग्निशमन दिवस को भी मनाया गया
डा.अम्बेडकर के जन्मदिवस पर सभी अधिकारी प्रण लें कि शिक्षा को बढ़ावा ,जल संरक्षण, और साफ सफाई पर रखेंगे ध्यान -मुख्य विकास अधिकारी
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री उमेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, एवं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अन्य विभागों के अधिकारी एवं समस्त स्टाफ ने डा.भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर नाजिर सदर श्री नरेश पाल सिंह ने एक गीत एवं लीडर हैरान सिंह ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला । जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी श्री उमेश कुमार त्यागी ने बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर वहां उपस्थित लोगों तथा जनपद के अधिकारियों से प्रण लेने को कहा कि सभी लोग शिक्षा को बढ़ावा एवं जल संरक्षण तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे पूर्ण लगन के साथ अपना कार्य करेंगे। जिलाधिकारी महोदय ने डा.अम्बेडकर के संविधान के अलावा आजादी से पूर्व के अधिनियमों में दिए योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि डा.अम्बेडकर जी ने शोषित ,वंचित, पिछडों एवं महिलाओं के उत्थान में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया था। डा.अम्बेडकर जी की प्रासंगिकता आज भी है। हम सभी लोग देश के विकास में तत्परता के साथ लगकर ही डॉक्टर अंबेडकर जी का सपना पूरा कर सकते हैं। शिक्षा का उजाला उन घरों में भी पहुंचाया जाए जहां अभी तक शिक्षा नहीं पहुंच पायी है। हम सभी लोग अपने पटल पर आने वाले कार्य को संवैधानिक तरीके से करके ही डॉक्टर अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज अग्निशमन दिवस भी है तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह भी मनाया जाएगा। इसमें अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। कार्यक्रम का संचालन कवि सुखपाल गौर ने किया, इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खनन अधिकारी सोमेंद्र कुमार, डीसी एन आर एल एम, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम के पूजनीय पिता श्री राज बली सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय संभल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री बृजेश कुमार,श्री जितेंद्र पाल सिंह, श्री मुनेन्द्र कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।