गोरखपुर/कैण्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारो बदमाश बिहार के कटिहार के रहने वाले है,चारो पूर्व में देवरिया व बिहार से जेल जा चुके है। बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते है,जनपद गोरखपुर की 04 घटनाएं इनके द्वारा की गई है। ये बहुत बड़ा गैंग है, हाल ही मे इसी गैंग ने कौडीराम और कैम्पियरगंज मे टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी। बदमाशो के पास पिस्टल,तमंचा, कारतूस,विभिन्न थानों से लूट की घटना का 55 हजार रुपया नकद,03 मोबाइल,गाड़ी की डिग्गी तोड़ने का लोहे का नुकिला उपकरण,दो मोटरसाइकिल बरामद।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर/कैण्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से 04 बदमाश हुए घायल। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अप्रैल 29, 2022
0
Tags
-
और नया
महिला सुरक्षा दल गोरखपुर व जनपद गोरखपुर के समस्त थानों की महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया-
-
पुराने
28/04/22 को शाम करीब 6:00 बजे एक महिला छामुर धाम पुल से नदी में कूद गई थी जिसको स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी तलाश किया गया परंतु नहीं मिली थी,