माफियाओं पर सीएम योगी सख्त, हर थाने में टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश
माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी एक बार फिर सख्ती दिखाते नजर आए। सीएम योगी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अभियोजन विभाग के प्रयासों की समीक्षा की। अफसरों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
माफियाओं पर सीएम योगी सख्त, हर थाने में टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करे
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हर थाने में टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इन अपराधियों द्वारा किसी भी जिले में अपराध किया जाता है तो संबंधित थाना एवं जिले के अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी का उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
वह बुधवार को योजना भवन में डीजीपी मुकुल गोयल, प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय, एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत व एडीजी क्राइम डॉ. केएस प्रताप कुमार के साथ अभियोजन विभाग के प्रयासों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावार समीक्षा कर रहे थे।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों, माफियाओं और महिला एवं बाल अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को कठोरतम दंड दिलाने के प्रयासो में और तेजी लाई गई है। प्रदेश में विभिन्न प्रकार के माफियाओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि जमीनी स्तर पर अपराधियों में सरकार की सख्त कार्रवाई का संदेश जाए। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव