माफिया, गैंगेस्टर, 14 (1) की जायेगी कार्यवाही -एडीजी
टॉप टेन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सूची की जाये तैयार -एसएसपी
गोरखपुर नवनिर्मित सेंट्रलाइज साउंड ऑडियो वीडियो मॉडर्न टेक्नोलॉजी पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रमजान, ईद व परशुराम जयन्ती पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की गई तथा माफिया, गैंगेस्टर, 14 (1) की कार्यवाही व टॉप टेन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
की संगठित गिरोह बना कर आर्थिक अपराध के जरिए अकूत संपत्ति हासिल कर चुके गैंगस्टर के आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत पुलिस ऐसे अपराधियों की बेनामी संपत्ति का पता लगा कर उसे सीज करेगी। इसके लिए पिछले पांच वर्ष से अब तक निरुद्ध किए गए गैंगस्टर आरोपियों की सूची तैयार कराई जाएगी इसके बाद राजस्व टीम के साथ पुलिस चिह्नित आरोपियों की संपत्ति का मूल्यांकन कर इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेगी। डीएम की संस्तुति मिलते ही पुलिस संबंधित आरोपियों की संपत्ति अभियान चला कर सीज की जाएगी।बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से नित नए हथकंडे अपनाए जाते हैं। फिर भी अपराधी पुलिस से दो-दो हाथ करते हुए अपराध करने से बाज नहीं आ रहे। गिरोह बना कर अपराध करने वाले ये अपराधी अब अकूत संपत्तियों के मालिक हो गए हैं। इनके पास आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ी, होटल, स्कूल, ईंट भट्टा तथा कई-कई बीघे बेशकीमती भूखंड हैं। इनमें तमाम संपत्तियां आरोपितों ने अपने करीबियों के नाम कर रखी हैं जो आर्थिक अपराध के जरिए हासिल की गई हैं।इसको देखते हुए एडीजी जोन ने निर्देशित किया है कि पिछले पांच वर्ष से लेकर अब तक थानावार निरुद्ध किए गए गैंगस्टर आरोपियों का ब्यौरा तैयार कर उनके आय के स्रोतों, नामी और बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा तैयार करने में जुट जाये।चिट्ठा तैयार होने के बाद संबंधित गैंगस्टर आरोपितों की संपत्तियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत संबंधित आरोपितों की संपत्ति सीज करने के लिए रिपोर्ट जिला अधिकारी को दी जाएगी। डीएम से अनुमति मिलते ही थानावार चिह्नित किए गए गैंगस्टर आरोपितों की बेनामी संपत्ति को पुलिस सीज कर वहां पर जब्तीकरण का बोर्ड लगवाएगी। उनका मानना है कि इस कार्रवाई के जरिए ही संगठित गिरोह बना कर अपराध करने वाले अपराधियों की कमर तोड़ी जा सकेगी। बैठक में प्रमुख रूप से एडीजी थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार कर जिले के कप्तान को प्रेषित की जाएगी जिससे थाने के टॉप टेन अपराधी की जगह जेल में हो सके जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगांव राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा व्यवस्था लाल भरत पाल पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत राम क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा अशोक शुक्ला क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा व्यवस्था अंजनी कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज क्षेत्राधिकारी पुलिस ऑफिस श्याम बहादुर सिंह समस्त थानों के थाना प्रभारी विभिन्न संभागों के प्रभारी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
माफिया, गैंगेस्टर, 14 (1) की जायेगी कार्यवाही -एडीजी टॉप टेन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सूची की जाये तैयार -एसएसपी
अप्रैल 25, 2022
0
Tags