राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल और पैसा छीनने वाले 2 शातिर लुटेरे 3 अदद मोबाईल और एक केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार
गोरखपुर जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम
गोरखपुर शहर क्षेत्र में KTM बाइक सवार लड़को द्वारा राह चलते लोगो से मोबाइल व रुपये लूट कर भाग जाने की लगातार कई घटनाओं कारित किया जा रहा था । जिन्हें थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.04.2022 को समय 5:45 बजे KTM बाइक सवार गैंग के दो नफर अभियुक्तगण 1. रामआशीष निषाद पुत्र दशरथ निषाद निवासी तकिया कुसम्ही थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 2. नितेश पुत्र बसु निवासी रामनगर करजहा धोबी टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को आरटीओ मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 03 अदद लूट की मोबाइल व घटना कारित किये जाने में प्रयोग में लाये जा रहे KTM बाइक को बरामद किया गया । हाल में KTM बाइक सवार लड़को द्वारा गोरखपुर शहर क्षेत्र में दिनांक 08 अप्रैल को KTM बाइक सवार लड़को द्वारा देवरिया बाईपास से INFINIX मोबाइल लूट लिया गया था दिनांक 23/02/2022 को कुसम्ही जंगल में वन बिभाग चौकी के पास से एक बाइक सवार लड़की और लड़के को रोक कर मार पीट कर उसका मोबाइल व पैसा लूटा गया एवं दिनांक 04/02/2022 को KTM BIKE से माडापार कतरहवा टोला के पास से भी एक REALME GT मोबाइल को लूटा गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना खोबार गोरखपुर पर 1. मु0अ0सं0 63/22 धारा 392/323/504 भादवि , 2. मु0अ0सं0 46/22 धारा 392 भादवि व 3. मु0अ0सं0 131/22 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम लोग अपने अन्य दो साथियों चन्दर उर्फ चन्दू एवं रवि तेजा के साथ मिलकर राह चलते लोगो से मोबाइलो को लूट लेते है ।लूटते समय आपत्ति करने पर हम चारो लोग मार पीट कर उनसे मोबाइल व पैसो को लूट लेते हैं तथा लूटे गये मोबाइलो को राह चलते आदमियों राहगीरों को बेच देते हैं और प्राप्त पैसो को आपस में बांट लेते हैं जिससे हम लोगों का जीवन यापन होता है । आज हम लोग लूट की मोबाइलो को ग्राहक की तलाश कर बेचने के फिराक में निकले थे कि तभी आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तो के अन्य दो साथी चन्दर उर्फ चन्दू एवं रवि तेजा जिनका गोरखपुर शहर क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल होना अभियुक्तगणों द्वारा बताया जा रहा है जिनके खिलाफ थाना स्थानीय पर
मुकदमा अपराध संख्या 247/ 22 धारा 411/ 413/ 414 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। और उनकी
गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित किया गया है व गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी में मुख्य रूप से शामिल प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना कैंट जनपद गोरखपुर, उप निरीक्षक विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैंट जनपद गोरखपुर ,उप निरीक्षक सुशील कुमार यादव ,कांस्टेबल शरद यादव कांस्टेबल, कांस्टेबल अखिलेश कुमार ,कांस्टेबल राहुल कनौजिया ,आदि शामिल रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल और पैसा छीनने वाले 2 शातिर लुटेरे 3 अदद मोबाईल और एक केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार
अप्रैल 23, 2022
0
Tags