नमस्कार आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़।
रिपोर्टर सत्य विजय सागर टूंडला से खास खबर।
आज दिनांक 25 अप्रैल को लाइन पर स्थित नगला राम किशन मैं भीम दरबार लगाया गया दरबार के माध्यम से डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन उनके द्वारा लाए गए जनहित में अधिकार उनके द्वारा किया गया मानवीय कार्य उससे पूरी दुनिया गदगद है और भली-भांति जानती है बांके में ही सराहनीय कार्य है उनकी गाता है देश में ही नहीं वर्क अन्य देशों में भी गाई जाती है धन्यवाद