अधिक दाम पर बीयर व देशी शराब बेच रहे सेल्समैन गिरफ्तार
बस्ती - प्रिंट दाम से अधिक लेकर बीयर व देशी शराब बेचने वाले दो दुकानदारों के सेल्समैनों के खिलाफ छावनी थाने में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो हर्रैया संजय कुमार की तहरीर पर थाना क्षेत्र के किशुनपुरवा स्थित बीयर व देशी शराब की दुकान के सेल्समैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।अधिक दाम लेकर शराब व बीयर बेचने की शिकायतें विभिन्न इलाकों से लगातार सामने आती रहती हैं इस प्रकरण में छावनी क्षेत्र की दो दुकानों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है आबकारी निरीक्षक संजय कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि किशुनपुरवा स्थित बीयर की दुकान पर टेस्ट परचेज कराया गया यहां बीयर 120 रुपये प्रिंट वाली 500 मिली की केन को दस रुपया अधिक लेकर ग्राहकों में बेचा जा रहा था बीयर की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन राहुल सिंह निवासी सेखुई कुनगाई थाना पैकोलिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 64 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है किशुनपुरवा में ही स्थित देशी शराब की दुकान पर भी टेस्ट परचेज कराया गया यहां देशी शराब का 200 मिली का पौवा जिस पर 65 रुपया प्रिंट था, उसे पांच रुपया अधिक लेकर बेचा जा रहा था आबकारी निरीक्षक के अनुसार दोनों दुकानों की जांच में यह सामने आया कि दुकानदार धोखाधड़ी करते हुए अधिक मूल्य पर शराब व बीयर बेचा जा रहा है देशी शराब के सेल्समैन शिवप्रसाद निवासी अमारी बाजार थाना हर्रैया के खिलाफ भी आईपीसी 420 व 64 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है दोनों मुकदमों की जांच एसआई योगेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
अधिक दाम पर बीयर व देशी शराब बेच रहे सेल्समैन गिरफ्तार
अप्रैल 30, 2022
0
Tags