Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बाढ़ की त्रासदी से बचाव को हर पल तैयार रहेंगे एनडीआरएफ के जवान

 बाढ़ की त्रासदी से बचाव को हर पल तैयार रहेंगे एनडीआरएफ के जवान

 आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु उत्तरप्रदेश के हितधारकों के साथ कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा  के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास  का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में आज जिला मऊ के मधुबन तहसील में क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केंद्र गोरखपुर से एनडीआरएफ के उप कमांडेंट श्री पी एल शर्मा  की अगुवाई में  बाढ़ के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने व बचाव को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मऊ ने शुक्रवार को सरयू  नदी के बरहज  घाट पर पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने नाटकीय ढंग से बाढ़ के दौरान नाव से लोगों के नदी में गिरने, नालों के उफान से रास्ता बाधित होने पर सेवाएं पहुंचने, नदी में लापता होने पर उसे खोजने का प्रदर्शन किया।
मेगा माक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंध  प्राधिकरण मऊ सहित अन्य विभागों को सूचना मिलती है कि ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरयू नदी व इसके सहायक नदियों  में उफान आ गया है। यातायात के साधन बंद होने से हाहाकार मचा हुआ है। इस पर एनडीआरएफ के  निरीक्षक डीपी चंद्रा के नेतृत्व में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टीम घटनास्थल के लिए रवाना होती है। पुलिस प्रशासन ने एक ग्रीन कारीडार बनाया, जिससे टीम व एंबुलेंस सेवा घटनास्थल पर जल्द पहुंच सके।
एनडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही अविलंब आपरेशन शुरू कर दिया। बाढ़ से जलमग्न गांव में भूखे-प्यासे बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। तभी क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी नाव से कुछ लोग सरयू नदी में गिर जाते हैं। सूचना मिलते ही बचावकर्मी अपनी मोटर बोट के साथ डूबते हुए लोगों के पास पहुंचकर बचाते हैं।
वहीं, घरेलू संसाधन से बनावटी राफ्ट का इस्तमाल करते हुए अपने आपको बाढ़ के दौरान कैसे सुरक्षित रख सकते है, इसका प्रदर्शन भी किया। अभ्यास में एनडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार के लिए आपरेशन कक्ष स्थापित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी श्री कोमल सिंह श्री उमाकांत उत्तम co मधुबन, श्री रमेश चंद श्रीवास्तव (ARTO )डा.आर. के. पांडे चिकित्साधिकारी , बृजेश कुमार सिंह BDO, अनंत सिंह तहसीलदार मधुबन एवं कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies