त्योहारों के मद्देनजर सीओ गोरखनाथ ने प्रमुख स्थानों पर किया पैदल मार्च
त्योहारों पर सौहार्द बनाए रखने की सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने जनता से की अपील
गोरखपुर।/ इर्द पर्व को बस कुछ ही दिन अब बचे है ईद पर्व की तैयारियां भी अब जोरो पर दिखाई दे रही है ईद की खरीदारी के लिए बाजार अब सजने लगे है हर तरफ भीड़भाड़ देखी जा रही है त्योहार को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय नज़र आ रही है एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह पूरी तरह से गोरखनाथ सर्किल में सक्रिय नज़र आ रहे है। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर कामरेडनगर पुराना गोरखपुर गोरखनाथ रोड ज़ाहिदबाद आदि मोहल्लों में पैदल गस्त किया गस्त के दौरान जनता के बीच मे पुलिस की मौजूदगी का अहसान करवाया। क्षेत्राधिकारी के द्वारा बाज़ारो में जाकर दुकानदारों से बातचीत भी की गई उन्होंने दुकानदारों को भरोसा भी दिलाया कि आप सभी निर्भीक होकर अपनी दुकानदारी करे किसी प्रकार की असुविधा होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे पुलिस आपकी सेवा में हर वक्त मौजूद है। आमजनमानस से मुलाकात के दौरान लोगो से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पर्वो को मनाने की अपील भी क्षेत्राधिकारी ने सभी लोगो से की जनता में इस बात की खुशी दिखी की पुलिस अधिकारी आसानी से उनके बीच पहुच कर उनका हालचाल पूछ रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
त्योहारों के मद्देनजर सीओ गोरखनाथ ने प्रमुख स्थानों पर किया पैदल मार्च
अप्रैल 23, 2022
0
Tags