हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक पोषण वन बनाया जाए.... जिलाधिकारी*
प्रत्येक ग्राम सचिवालय के मुख्य द्वार पर एक सिटीजन चार्टर प्रदर्शित किया जाए......... जिलाधिकारी
सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाए गौशाला...... जिलाधिकारी
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत शासन की प्राथमिकता में सम्मिलित कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने जनपद संभल में मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य, पंचायत भवन निर्माण, आवास योजना ग्रामीण, शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय, अस्थाई गौआश्रय स्थल, ओडीएफ प्लस, आदि के विषय में जानकारी दी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर तालाब का कार्य को देखें एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मनरेगा योजना के अंतर्गत कितने मानव दिवस में कार्य किया गया है। और उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक अमृत तालाब का निर्माण किया जाए। जिसका निर्माण वर्षा से पहले कराना सुनिश्चित किया जाए। तथा उसके चारों ओर तारबंदी एवं वृक्षारोपण भी करा लिया जाए। और जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक एक पोषण वन या बाग का निर्माण किया जाए। जिसमें कम से कम 300 से अधिक पेड़ लगाए जाएं एवं जिसमें आम, आंवला, सहजन, अमरुद, कटहल आदि के फलदार वृक्ष लगाए जाएं। जिससे हमारा वृक्षारोपण का लक्ष्य भी पूरा होगा एवं जनपद हरा भरा दिखाई देगा। इस पोषण वन में स्वयं सहायता समूह या अन्य स्थानीय लोगों का भी सहयोग लें। और उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक खेल का मैदान या पार्क का निर्माण किया जाए जो की आबादी के नजदीक हो ताकि गांव के युवा एवं बच्चे अपनी योग्यता को निखार सकें। मालनपुर टांडा में निर्माणाधीन गौशाला को लेकर चर्चा की और उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर चकरोड काटने की अधिक शिकायतें आती हैं उनका स्थलीय निरीक्षण कर प्रत्येक खंड विकास अधिकारी आख्या अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो आवास बनने को शेष रह गए हैं वह अप्रैल तक पूर्ण करा लिया जाए। जिन लोगों को आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है और लाभार्थियों ने आवासों का निर्माण नहीं किया है उन को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाए। महिला स्वच्छता परिसर के बारे में जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो स्वच्छता परिसर शेष रह गए हैं उन्हें अप्रैल तक गुणवत्ता पूर्वक पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय पर रजिस्टर तैयार कर एवं अपने बैठने का दिन निर्धारित कर लें और उसको दीवार पर प्रदर्शित करें एवं ग्राम सचिवालय के मुख्य द्वार पर सिटीजन चार्टर को भी प्रदर्शित किया जाए। जिस से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या का समाधान संभव हो सके। उसके पश्चात व्यक्तिगत शौचालय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी महोदय ने एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक माह के अंदर सत्यापन कर चयनित करें जिनकी धनराशि खातों में हस्तांतरित हो गई है तथा उन शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 21473 जनपद में वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन है जिनमें से कुछ आवेदनों में आधार कार्ड नंबर की गलती से आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं ऐसी स्थिति में लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में वृद्धा पेंशन का सत्यापन कर त्रुटि को सही करा कर रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में प्रेषित करें जिससे लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 28 गौशाला नवनिर्मित हैं तथा 40 गौशाला संचालित है जिस पर जिलाधिकारी महोदय प्रत्येक खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक गौशाला की व्यवस्था की जाए। छुट्टा जानवरों को लेकर दिशा निर्देश दिए जनपद में छुट्टा पशु नहीं घूमने चाहिए। और उसके पश्चात राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं सभी खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित
अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।