गोपलापुर भारत का पहला गांव बनेगा जहां हर घर में श्रीमद्भागवत गीता होगी
गोरखपुर।/शनिवार को श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष व निषाद पार्टी के प्रवक्ता काली शंकर ने बताया कि "हर घर श्रीमद् भगवत गीता"निशुल्क वितरण अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 24 अप्रैल को गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गोपालापुर के हर घर में निशुल्क श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया जाएगा और यह गांव भारत का पहला गांव बन जाएगा जिसके हर घर में श्रीमद्भागवत गीता होगी। आज इसी क्रम में विश्व पुस्तक दिवस तथा घर-घर श्रीमद्भागवत गीता अभियान के अंतर्गत 326 विधानसभा चौरी चौरा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद को गीता भेंट किया गया तथा इंजीनियर सरवन निषाद ने इस महाअभियान के लिए शुभकामना दिया।
काली शंकर ने कहा कि देश में नैतिक मूल्यों के ह्रास को रोकने एवं कर्तव्य निर्वाह बोध को बढ़ावा देने और समाज के उत्थान में श्रीमद्भागवत गीता की उपयोगिता को एक सशक्त संसाधन के रूप में प्रयोग करने हेतु ही हर घर गीता महाअभियान चलाया जा रहा तो। काली शंकर ने बताया कि इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शुरू किया जा चुका है जिसमें नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री श्री गिरिजा प्रसाद कोइराला की सुपुत्री नेपाल की पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रीमती सुजाता कोइराला तथा नेपाल सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेम बहादुर एली द्वारा श्री कृष्णा धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीशंकर के मार्गदर्शन में धरा धाम के प्रमुख सौरभ पांडेय के संयोजन में श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण नेपाल में किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव