तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार को रौंदा घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की हुई मौत
संत कबीर नगर।
महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोलनापुर चौकी क्षेत्र के कड़सर चौराहे के समीप लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली साइकिल सवार व्यक्ति को रौद दिया। ग्राम कड़सर के रहने वाले तेरस गुप्ता पुत्र लालमन गुप्ता उम्र 40 वर्ष हैदराबाद में पेंटिंग करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके भतीजी सुनीता की शादी 20 अप्रैल को थी ।जिस मे शामिल होने वह हैदराबाद से आये थे। किसी काम से पिड़ारी चौराहे पर आये हुए थे।वहां से घर जाते समय अपने गांव के निकट ही चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गये। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित भीड़ व परिजनो ने रास्ते को जाम कर वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर चौकी प्रभारी मोलनापुर धर्मेंद्र कुमार यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। जैसे ही घटना की जानकारी महुली प्रभारी निरीक्षक केडी सिंह को हुई आक्रोशित जनता व मृतक के परिजनो को घटनास्थल पर पहुंच कर आस्वासन दिया। पुलिस आप के साथ है। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी पुत्री काजल 17 वर्ष वह पुत्र करण 7 वर्ष है तेरस ही एकमात्र घर मे कमाऊ सदस्य था।,एसएसआई प्रमोद कुमार यादव ,चौकी प्रभारी काली जगदीशपुर रमजान अली, उप निरीक्षक नत्थू प्रसाद एस आई राजेश मिश्रा एस आई उददभान मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव