हम भरती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर
भाई ने रिश्ते को किया कलंकित,
सगी बहन को गोली मारकर कर दी हत्या,
मामूली बात पर शराबी भाई ने मासूम बहन की कर दी हत्या,
1 सप्ताह पहले मोबाइल को लेकर भाई बहन में हुआ था मामूली विवाद,
सोते समय भाई ने बहन को मारी गोली,
गोली मारने के बाद पेट में चाकू से वार कर, कर दी निर्मम हत्या,
कलयुगी भाई पुलिस की पकड़ से दूर,
अपनी विधवा मां के साथ रहती थी बहन,
करीब 14 वर्ष पहले ही पिता की हो चुकी है मौत,
जेठवारा थाना क्षेत्र में आए दिन हत्या से हड़कंप,
बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ,
जेठवारा थाना क्षेत्र की रामचंद्र के पुरवा गांव का है