चोरी के माल व अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बेलघाट के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13/04/2022 को समय करीब 03.00 बजे सुबह मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 454/380 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त टप्पू हरिजन पुत्र जयप्रकाश हरिजन निवासी भूलनचक मकरहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को मय बरामदशुदा माल एक अदद आधार कार्ड, एक अदद मोबाईल, एक बोरी में 48 किलो गेहूं, एक बोरी में 16 किलो सरसो व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के राईपुर पुल के पास सड़क के किनारे गिरफ्तार किया गया । बरामदशुदा माल को सील सर्व मोहर कर नमूना मोहर तैयार कर मा0 न्यायालय श्रीमान एसीजेएम महोदय बांसगाव जनपद गोरखपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय – राईपुर पुल के पास सड़क के किनारे दिनांक 13/04/2022 को समय 03.00 बजे सुबह ।
अभियुक्त का नाम पता – टप्पू हरिजन पुत्र जयप्रकाश हरिजन निवासी भूलनचक मकरहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 454/380/411 भादवि 2. मु0अ0सं0- 77/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, 3. मु0अ0सं0- 178/2020 धारा 323/325/504/304 भादवि ।
बरामदगी- एक अदद आधार कार्ड, एक अदद मोबाईल, एक बोरी में 48 किलो गेहूं, एक बोरी में 16 किलो सरसो व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि0 रामजी गुप्ता
2-का0 अखण्ड प्रताप सिंह
3-का0 जितेन्द्र यादव। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव