हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
अब चिकित्सा विभाग को भी आई.आर.ए.डी.(इंट्रीग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) एप्प पर दर्ज करना होगा घायलों एव मृतकों का डाटा*
सड़क हादसों में घायल हुए लोगों की मेडिकल रिपोर्ट अब मोबाइल एव वेब ब्राउज़र पर ऑनलाइन पुलिस देख सकेगी। दुर्घटना में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी ऑनलाइन इस पोर्टल पर अपलोड की जाएगी जिससे कि इसकी विवेचना में तेजी आये। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच तकनीकी तालमेल की तैयारी हो गई है दोनों विभागों को इंटीग्रिटी रोड एक्सीडेंट डाटाबेस मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा दी जा रही है इस मोबाइल एप्लीकेशन की ट्रेनिंग के लिए मंगलवार से लगातार 2 दिन से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पंकज विश्नोई एव जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट के डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर सचिन कुमार द्वारा जनपद में समस्त सरकारी चिकित्सालयों के डाक्टर ,फार्मेसिस्ट एव डाटा एंट्री ऑपरेटर को सफलतापूर्वक आई.आर.ए.डी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत किसी हादसे के घायलों का जब सी.एस.सी या जिला अस्पताल में मेडिकल होगा उसी समय उसकी रिपोर्ट आई.आर.ए.डी मोबाइल अप्लीकेशन पर अपलोड की जाएगी। इसमें पुलिस को घटना की विवेचना में मदद मिलेगी तथा मेडिकल व सप्लीमेंट्री रिपोर्ट के लिए बार-बार अस्पताल नहीं जाना होगा। ऐसा ही पोस्टमार्टम के समय होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इस पोर्टल पर तत्काल अपलोड कर दी जाएगी। य ह एक मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेब ब्राउजर पोर्टल है जिसमें किसी सड़क दुर्घटना हादसे की पूरी डिटेल पुलिस अपलोड करेगी इसकी मदद से अधिक दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाएगा केंद्र सरकार ने एनआईसी और आईआईटी चेन्नई के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है । सम्भल जिला समेत प्रदेश के समस्त जिलों में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस बनाया जा रहा है जिसका विश्लेषण आई.आई.टी. मद्रास के विशेषज्ञ करेंगे जिसके पश्चात् सड़क दुर्घटनाओं के हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जायेगा। जनपद सम्भल में आई.आर.ए.डी.(इंट्रीग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) पोर्टल पर पुलिस विभाग को प्रशिक्षित कर सड़क दुर्घटनाओं का डाटा सफलतापूर्वक ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी हादसों की गाड़ियों का व्हीकल इंस्पेक्शन कर ऑनलाइन डाटा को फीड किया जा रहा है। रोड डिटेल सम्बन्धी डाटा इस पोर्टल पर फीड करने हेतु पी.डब्लू .डी विभाग के अवर अभियंताओं को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चूका है। प्रशिक्षण में अकांशु वशिष्ठ,इखलाक़ अहमद,विजयपाल सिंह,भानुप्रताप,देवी सिंह,नीरज,रचना,मुरलीधर आर्य आदि उपस्थित रहे।