डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा पर माल्यापण कर,निकली गई जुलूस
गोरखपुर/बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्मदिवस के अवसर पर नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर- 3 टेकवार में बाबा साहब की मूर्ति की अनावरण किया गया, उसके उपरांत उनका मान्यापङ कर जुलूस निकाला गया ,जुलूस टेकवार चौराहे से शुरू होकर काली माता मंदिर उनवल, बेढा रतसही ,मखानी, कोठा ,रानीबारी होते हुए पुनः टेकवार चौराहे पर समापन किया गया।इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
उक्त माल्यार्पण और जुलूस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. राम अवतार, मंत्री रामजतन,उमाशंकर निषाद(नगर अध्यक्ष), संतोष राम त्रिपाठी(सभासद),मनोज कुमार,बैजनाथ सभासद ,अरुण कुमार,दिलीप कुमार ,सुदर्शन
मास्टर,रजत,कैलाश ,गोरख प्रसाद राम वचन,रामअधीन ,अभिशेख,रोहित,रणजी, बृजेश ,अमरजीत ,उमेश, धर्मचंद,सुरेश,दिनेश,जितेंद्र सहित इत्यादि लोग मौजूद थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव