हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
चुनाव के बाद जनपद में सभी थानों में फिर से शुरू हुआ थाना समाधान दिवस*
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चंदौसी कोतवाली एवं बनिया ठेर थाना में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस एवं उप जिलाधिकारी द्वारा सभी थानों पर बुलाई जाए पीस कमेटी की बैठक............ जिलाधिकारी
थाना समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का हो गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण....... जिलाधिकारी
सभी पुलिसकर्मियों त्यौहार के दृष्टिगत रहे अलर्ट........ पुलिस अधीक्षक
आज विधानसभा चुनाव के बाद फिर से थाना समाधान दिवस की शुरूआत जनपद के प्रत्येक थाने में हो गई है। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली चंदौसी एवं थाना बनिया ठेर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम उपस्थित है जो शिकायत का निस्तारण कराने के लिए निकलेगी और उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित हैं तथा जिनका शिकायत पर कोई विवाद है उन शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ऐसे प्रकरणों को चिन्हित करके दोनों पार्टियों को बुलाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्रकरणों के शिकायतें वार वार रिपीट होकर आ रही हैं तथा ऐसी शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण नहीं हो पाया है इसलिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गुणवत्ता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण सड़कों की खराब स्थिति के विषय में भी शिकायत आ रही है जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने जल निगम के एक्स ई एन को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले 10 दिन में नगर पालिका चंदौसी के मुख्य मार्गो एवं 20 दिन के अंदर गलियों की खराब स्थिति को सुधारें। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही नगर में अतिक्रमण को चिन्हित कर हटवाया जाए आने वाले त्यौहार को लेकर पुलिस एवं उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से प्रत्येक थाने पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में 5 शिकायत आई जिसमें 4 शिकायतों का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निस्तारण किया। एवं शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि थाने पर जो शिकायतें आती हैं वह थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज कर उन शिकायतों का 3 दिन के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी क्षेत्राधिकारी चंदौसी थाना अध्यक्ष संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।