पुलिस अधीक्षक नगर ने पदभार किया ग्रहण
कुख्यात अपराधी ढाई लाख के इनामी बद्दो को चटाई थी धूल
फ्रांस सरकार की तरफ से श्री विश्नोई को चालीस लाख स्कॉलरशिप दिया गया था
गोरखपुर ।2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक नगर का प्रभार किया ग्रहण नवागत एसपी सिटी श्री विश्नोई ने बताया कि सीएम सिटी होने के नाते वीवीआइपी मूमेंट को देखते हुए नियमानुसार अन्य गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी हर फरियादी की समस्याओं का नगर क्षेत्र के थानों पर ही निराकरण किया जाएगा जिससे फरियादी को उच्च अधिकारियों या हमारे कार्यालय तक आने की जरूरत ना पड़े थाना प्रभारियों को हर छोटी से छोटी घटनाओं पर तत्काल पहुंचना होगा और उस घटना में क्या कार्रवाई की गई क्या स्थिति है हमें अवगत थानेदारों द्वारा कराना होगा जिससे उक्त घटना के संबंध में हम उच्च अधिकारियों को अवगत करा सकें हमारे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा जिससे फरियादी को अन्य कहीं भटकना ना पड़े श्री विश्नोई ने कहा कि शहर सर्किल के थाना पर थाना दिवस पर आए हुए समस्त प्रार्थना पत्रों का गुण दोष के आधार पर थानों पर ही निस्तारण किया जाएगा जिससे पीड़ित को इधर-उधर भटकना न पड़े पीड़ित को त्वरित न्याय मिल सके। श्री विश्नोई ट्रेनिंग के दौरान अपराध की दुनिया का कुख्यात बदन सिंह बद्दो जो ढाई लाख का इनामी था उसे मेरठ में धूल चटाने का कार्य किया था बद्दो उत्तर प्रदेश पुलिस का मोस्ट वांटेड रहा है। उस पर करीब तीन दर्जन मुकदमे थे। यूपी पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम रखा था। पिछले दो साल से फरार चल रहे बद्दो को श्री विश्नोई ने मेरठ में ट्रेनिंग के दौरान धुल चढ़ाने का कार्य किया था सुशील जैसे कुख्यात माफिया को जेल भेजने का कार्य श्री विश्नोई द्वारा किया गया था।
8 दिसंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। इसी के तहत मेरठ के किसानों ने भी हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंचे और अपने काम से किसानों का दिल जीत लिया जिसके बाद किसान हाइवे पर लगा जाम खोलने के लिए मजबूर हो गये। आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई आंदोलन के दौरान किसानों की भीड़ के पास गए और किसानों के पैर छूए जिसके बाद किसानों ने जाम किये हुए रोड खोल दिये।
कृष्ण बिश्नोई राजस्थान के वार्मर जिले के मूल निवासी हैं। इनकी माता श्रीमती गंगा देवी और पिता का सुजानाराम बिश्नोई है। कृष्ण बिश्नोई अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। इनके सगे भाई-बहनों में से 2 बहने डॉक्टर, 1 बहन नर्सिंग अफसर, 1 बहन पटवारी और 1 भाई है जो सोशल सिक्योरिटी में अफसर हैं। बता दें की आठवीं कक्षा में डाइट परीक्षा में अपने पूरे जिले में टॉप किया था। इसी समय उन्होंने यह ठान लिया था कि उनके जीवन का लक्ष्य आईपीएस बनना है। जोधपुर जिले के केन्द्रीय विद्यालय में 12वीं की कक्षा तक की पढ़ाई की। जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। कृष्ण कुमार बिश्नोई की ग्रेजुएशन के बाद उन्हें फ्रांस सरकार की तरफ से चालीस लाख की स्कॉलरशिप मिली थी। कृष्ण कुमार बिश्नोई ने विश्व के चौथी सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सटी से राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की थी। इसके बाद इन्होंने चाइनीज स्टडी में जेएनयू से गोल्ड मेडल हासिल किया था। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक नगर ने पदभार किया ग्रहण कुख्यात अपराधी ढाई लाख के इनामी बद्दो को चटाई थी धूल
अप्रैल 23, 2022
0
Tags