यातायात पुलिस गोरखपुर
आज दिनांक 25-04-2022 को अपर मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के निर्देश के क्रम में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्न कार्यवाही की गयी
1 - पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ एम. पी. सिंह एवं टीआई श्री मनोज कुमार के द्वारा धर्मशाला पुल के नीचे खड़े आटों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
2 – क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा शास्त्री चौराहा पर स्कूली वाहन चालको को बच्चो की सुरक्षा सम्बन्धी हिदायतो के बारे में समझाया गया एवं जागरूक किया गया।
3 - पैडलेगंज चौराहा से व्ही पार्क से मोहद्दीपुर चौराहा तक प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल सी०पी० सिंह तथा चौकी इन्चार्ज पैडलेगंज श्री शम्भू साहनी की संयुक्त टीम द्वारा सड़क पर लगाये फल विक्रेता, नर्सरी लगाने वालो को नाले से पीछे किया गया एवं हिदायत दिया गया कि अपने दुकान नाले के पीछे ही लगाये।
4 क्षेत्राधिकिरी श्री जे०पी० सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री विमल कुमार सिंह तथा कर्नल सी०पी० सिंह नगर निगम की टीम द्वारा जटेपुर से गोलघर, एस्प्रा जी.ए. पोस्ट आफिस रोड पर लगे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
5- बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों के बस चालको को जागरूक किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव