Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

राह चलते नागरिकों, व महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

Top Post Ad

 राह चलते नागरिकों, व महिलाओं से लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार




गोरखपुर जिले में आए दिन राह चलते नागरिकों के मोबाइल और महिलाओं का पर्स और गले की चैन छीनने की घटना अनवरत हो रही है। जिसके संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के तहत जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया है ।जिसके तहत दिनांक 20.04.2022 को आवेदिका अपने देवर के साथ समय करीब 9 बजे रात्रि को मोटरसाइकिल से SGPGI लखनऊ डाक्टर को दिखाने हेतु जाने के लिए रोडवेज बस स्टैड गोरखपुर जा रहे था कि बरगदही (केवटान) टोला के पास सड़क पर एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग से तीन व्यक्ति, जिनके द्वारा जरीना का  पर्स जिसमें एप्पल कंपनी का मोबाइल व 8000/- रुपये तथा दवा की पर्ची थी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया  जिससे जरीना सड़क पर गिर पड़ी जिसके सम्बन्ध मे थाना गुलरिहा गोरखपुर मे मु0अ0सं0 146/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी गुलरिहा के निर्देशन में घटना मे शामिल तीन अभियुक्तगण 1.मन्नू उर्फ विदुर पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धूषण थाना पिपराईच गोरखपुर 2.झीनक पुत्र रामसजन निषाद निवासी हसनगंज जंगलधूषण थाना पिपराईच गोरखपुर 3.शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र दीनानाथ गुप्ता नि0 मंझरिया जंगलधूषण  थाना पिपराईच गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
 __बताते चलें कि गोरखपुर जिले में लूट की घटना के कारित वाले गिरोह के खिलाफ घटना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय थानों में दर्ज मुकदमों  से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तो की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु दिनांक 25.04.2022 को उ0नि0 रुपेश कुमार पाल मय हमराह उ0नि0 अमित राय , उ0नि0 दीनबन्धु प्रसाद , हे0का0 संजय कुमार , का0 दीपु प्रसाद , का0 आशीष सिंह , का0 विरेन्द्र सिंह यादव , का0 विश्वजीत सिंह के मु0अ0सं0 146/22 धारा 392 भादवि की विवेचना के क्रम मे अभियुक्तो की तलाश व पतारसी सुरागरसी मे  थाना गुलरिहा देखभाल क्षेत्र मे रवाना  होकर गुलरिहा बाजार मे आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे मे बात चीत कर ही रहा थे। मुखबीर की सूचना पर गुलरिहा बाजार नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किये इतने मे तीनो व्यक्ति मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस वालो द्वारा घेराबन्दी कर तीनो व्यक्तियो को पुलिस हिरासत मे लेते हुए पुछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि हम लोग मिलकर आने जाने वाले राहगीरों से लुट पाट व छिनैती का काम करते है और अपनी सुरक्षा के लिये देशी तमंचे का इस्तेमाल करते है । हम लोग दिनांक 20.4.2022 को रात्रि लगभग 09.00 बजे बरगदही बाजार मे अपने साथियो के साथ एक महिला एक पुरुष जो मोटरसाईकिल से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे तथा बुर्का पहनी थी।  जो अपने कन्धे मे काला बैग लटकायी थी जिसे हमने छिना था ।बैग के छिनते समय महिला मोटरसाईकिल से रोड पर गिर गयी थी उस बैग  से  एक मोबाईल व आठ हजार रुपया मिला था तथा दिनांक 13.4.2022 को दोपहर करीब 1.00 बजे के आस-पास कौलहा पेट्रोल पम्प के आगे फूलवरिया गाँव के  पास एक साईकिल सवार से हम दोनो लोगो ने बीस हजार रुपये लूटा था तथा दिनांक 06.04.2022 को शाम  4.00 बजे बरगदही  बाजार से ही एक महिला से गले की चेन छिन लिये थे जिसको नेपाल ले जाकर 10000/-रुपये मे  बेचे थे  । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies