ईंट से मारकर हत्या करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर महोदय के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी गोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृतव मे उ0नि0 अजय कुमार मय हमराही के द्वारा मु0अ0सं0 91/2022 धारा 304 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1- लालजी यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला गोरखपुर उम्र 57 वर्ष 2-लालजीत यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष 3-लालचन्द यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला गोरखपुर उम्र 40 वर्ष को मय आलाकतल एक अदद ईट का टुकड़ा के साथ केशवापार बजार से दिनांक 21.04.2022 को रात्रि समय करीब 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1- लालजी यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला गोरखपुर उम्र 57 वर्ष
2- लालजीत यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष
3- लालचन्द यादव पुत्र स्व0 उमाशंकर निवासी ग्राम केशवापार थाना गोला गोरखपुर उम्र 40 वर्ष
थाने पर पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0सं0 91/2022 धारा 304 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का समय व स्थान-
दिनांक 21.04.2022 समय 21.05 बजे गिरफ्तारी का स्थान- केशवापार बजार गोला
बरामदगी आलाकत्ल -
एक अदद ईट का टुकड़ा
गिरफ्तारी टीम-
1.प्र0नि0 दिलीप कुमार पाण्डेय थाना गोला गोरखपुर
2. उप नि0 अजय कुमार थाना गोला गोरखपुर
3.का0 अनिकेत यादव थाना गोला गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
ईंट से मारकर हत्या करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
अप्रैल 23, 2022
0
Tags