रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का क्षत-विक्षत शव
गोरखपुर-बढ़नी रेलखंड के पीपीगंज में बुधवार शाम को रेलवे ट्रैक पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान पीपीगंज क्षेत्र के गांगपर निवासी आत्मा सिंह की पुत्री विनीता के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक बुधवार शाम तकरीबन पांच बजे वह घर से गायब हो गई। शाम तकरीबन सात बजे स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना दी। मृतका के पिता आत्मा सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान किए। मृतका का शव पीपीगंज-जंगल कौड़िया के नयनसर गांव के समीप ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने देर शाम बढ़नी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से युवती के कटने की आशंका जताई है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव