भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना शाहपुर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं शाहपुर क्षेत्र की महिला सफाई कर्मियो को सम्मानित किया गया ।
आज दिनांक 14.04.2022 को भारत रत्न डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा स्वयं थाना शाहपुर सहित जनपद के 24 थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना शाहपुर पर डा0 भीम राव अम्बेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं पुलिस चौपाल में आए लोगो को निडर होकर अपनी समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराने हेतु कहा गया। साथ ही एस.सी./एस.टी एक्ट के वादी मुकदमा से मुलाकात की गई और उनके मुकदमे से संबंधित समस्याओ को सुनकर संबंधित विवेचकगण को मुकदमे का गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया गया । इस अवसर पर समाज को स्वच्छ वातावरण देने वाली महिला सफाई कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। दौरान पुलिस चौपाल पत्रकार बन्धु, थाना शाहपुर क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर एवं थाना शाहपुर के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*