मादक पदार्थों के तस्कर 02 किलोग्राम नाजायज गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय मिश्रा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01/05/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी टीपी नगर अनूप मिश्रा द्वारा 2 किलोग्राम नाजायज गांजा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त 1. पिंटू पुत्र मुराली निवासी उत्तरी कोलिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर गोरखपुर 2- सतगुरु पुत्र लालचंद निवासी घुन घुन कोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को समय करीब 13:20 बजे अमरूद मंडी नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 8/20,60(3) एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्तगण को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. पिंटू पुत्र मुराली निवासी उत्तरी कोलिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर गोरखपुर
2. सतगुरु पुत्र लालचंद निवासी घुन घुन कोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
बरामदगी:-
1. 02 किलोग्राम नाजायज गांजा
2. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 121/2022 धारा 8/20,60(3) एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:-
नेशनल हाईवे अमरूद मंडी समय 13:20 बजे
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट गोरखपुर
2-हे.कां. हरेन्द्र सिंह
3-कां. गोरख सिंह
4-कां. मंगलदीप
5-कां.देवेंद्र कुमार
6-कां.विनोद कुमार। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव