पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के निर्देशन में मेट्रोपोलिटन स्कूल सरैया गोरखपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान- 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण और छात्रों हेतु क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर यातायात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएसआई श्री रामवृक्ष यादव और सुमित मिश्र सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में टीएसआई रामवृक्ष यादव एवं सुमित मिश्रा (सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक पार्क) ने बहुत ही आकर्षक एवं मनोरंजक तरीके से सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतों एवं नियमों का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता क्विज का भी आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गंभीर और प्रबंधक श्री ज़ोरावर जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक श्री सोनू जी एवम अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर के निर्देशन में मेट्रोपोलिटन स्कूल सरैया गोरखपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान- 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण और छात्रों हेतु क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मई 28, 2022
0
Tags