कैम्पियरगंज तहसील बार एसोसिएशन चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर बीरेंद्र कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर प्रभात यादव, एवं मंत्री पद पर कमलेश कुमार ने किया नामांकन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चुनाव अधिकारी गोपाल प्रसाद जैसवाल एवं प्रदीप कुमार ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर कुल 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार सिंह सुरेन्द्र नारायण यादव एवं सुनील कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष पद पर ब्रजेश कुमार पाण्डेय, प्रभात यादव,श्माम प्रताप यादव , मंत्री पद पर कमलेश कुमार एवं गोविन्द पाठक, संयुक्त मंत्री पद पर जैनुल आब्दीन एवं श्याम प्रताप यादव, पुस्तकालय मंत्री पद पर चंद्रोदय प्रताप सिंह, मनोज कुमार यादव कार्यकारिणी हेतु ध्रुव प्रसाद शर्मा ,कौशल चंद जैसवाल, रतनदीप, मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार मिश्र,प्रवीन गुप्ता, अवकाश पाण्डेय ने दाखिल किया है। आगे चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष पर मात्र एक नामांकन सुमित्रानंदन सिंह ने दाखिल किया है । उन्होंने कहा कि शनिवार को नामांकन पत्रों की वापसी तथा सोमवार को पत्रों की जांच एवं प्रकाशन और 3 जूनको मतदान एवं गणना होगा।
कैम्पियरगंज तहसील बार एसोसिएशन चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर बीरेंद्र कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर प्रभात यादव, एवं मंत्री पद पर कमलेश कुमार ने किया नामांकन
मई 28, 2022
0
Tags