गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल
-विवरण-
आज दिनांक 02/05/2022 को थानाध्यक्ष बेलघाट मय हमराह के रात्रि भ्रमण शील थे कि मुखबिर की सूचना पर शातिर गैंगस्टर अपराधी जो 25000 का थाना बड़हलगंज के गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित/इनामिया चल रहा था, कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त घायल हो गया । जिसका इलाज सदर हास्पिटल गोरखपुर में चल रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है ।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से बरामद माल
1- एक अदद कट्टा 12 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर
4- एक अदद मोटर साइकिल स्पेलण्डर
घटनास्थल व घटना का दिनांक – रतनीढ़ाला आजमगढ़ मार्ग थाना बेलघाट दिनांक 02-05-2022
घटना में घायल अपराधी व आपराधिक इतिहास-
तैफिक अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र जलालूद्दीन निवासी रानीगंज रजौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र- लगभग 35 बर्ष
1- मु0अ0सं0- 01/21 धारा गैंगेस्टर एक्ट थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर (25 हजार का इनाम था)
2- मु0अ0सं0- 1192/2020 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0- 96/22 धारा 307/41/411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0- 97/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
पुलिस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष बेलघाट गौरव कन्नौजिया मय टीम
2 - वरी0उप निरीक्षक विनय मिश्रा
3 - उप निरीक्षक राम जी गुप्ता
4- उप निरीक्षक अजीत यादव
5- कांस्टेबल विपिन यादव
6- कांस्टेबल संग्राम यादव
7- कांस्टेबल अमर नाथ
8- कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव