Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कोहंडौर नगर पंचायत में आयोजित समाजिक कार्यक्रम

 हम भारती न्यूज़
 ब्यूरो चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर

कोहंडौर नगर पंचायत में आयोजित समाजिक कार्यक्रम

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी

 की तरफ से
कोहंडौर नगर पंचायत प्रतापगढ़,सिलाई मशीन वितरण समारोह
दिनाँक29/5/2022
समय चार बजे से शाम सात बजे तक नि: स्वार्थ जनसेवा के सिद्धांत पर अमल जन सेवा के इसी सिद्धांत पर  अक्षरशः अमल करते हुए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी की टीमों ने मेहनत और लगन से मिलजुल कर नेता सुभाषचंद्र बोस वेलफेयर सोसाइटी की छबि और प्रति जन विश्वास तथा इससे ना केवल पुरे प्रदेश में प्रतापगढ़ का परचम बुलंद होगा, जनों के मनोबल में भी काफी इजाफा हो गा।
जिनके पति का आसमयिक एक्सीडेंट से मृत्यु होने के कारण  उन विधवाओं को सिलाई मशीन दान स्वरूप में उनके जीवोकोपार्जन के लिए भेट दिया जायेगा। इस में मुख्य अतिथि सभी धर्म गुरु अमित कुमार शुक्ल,ज्ञानी प्रीत सिंह, मोलाना मोहम्मद शोएब नदवी ,अस्वजीत भन्ते बौद्ध धर्म, दिनेश सिंह, मुस्कान हास्य कवि। नेता सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य तथा पदाधिकारी व अन्य लोगभी मौजूद रहेगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies