हम भारती न्यूज़
ब्यूरो चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास खबर
कोहंडौर नगर पंचायत में आयोजित समाजिक कार्यक्रम
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी
की तरफ से
कोहंडौर नगर पंचायत प्रतापगढ़,सिलाई मशीन वितरण समारोह
दिनाँक29/5/2022
समय चार बजे से शाम सात बजे तक नि: स्वार्थ जनसेवा के सिद्धांत पर अमल जन सेवा के इसी सिद्धांत पर अक्षरशः अमल करते हुए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी की टीमों ने मेहनत और लगन से मिलजुल कर नेता सुभाषचंद्र बोस वेलफेयर सोसाइटी की छबि और प्रति जन विश्वास तथा इससे ना केवल पुरे प्रदेश में प्रतापगढ़ का परचम बुलंद होगा, जनों के मनोबल में भी काफी इजाफा हो गा।
जिनके पति का आसमयिक एक्सीडेंट से मृत्यु होने के कारण उन विधवाओं को सिलाई मशीन दान स्वरूप में उनके जीवोकोपार्जन के लिए भेट दिया जायेगा। इस में मुख्य अतिथि सभी धर्म गुरु अमित कुमार शुक्ल,ज्ञानी प्रीत सिंह, मोलाना मोहम्मद शोएब नदवी ,अस्वजीत भन्ते बौद्ध धर्म, दिनेश सिंह, मुस्कान हास्य कवि। नेता सुभाष चन्द्र बोस वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य तथा पदाधिकारी व अन्य लोगभी मौजूद रहेगें।
कोहंडौर नगर पंचायत में आयोजित समाजिक कार्यक्रम
मई 17, 2022
0
Tags