क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ ने गोरखनाथ थाना पर सुनी जनता की समस्याएँ
पुलिस चौपाल में आने वाले फरियादियों से क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने संवाद कर समस्याओं को समाधान करने का निर्देश
गोरखपुर। जनता अब आसानी से अपनी समस्याओं को अधिकारियों से बता सके जनता को समय से न्याय मिल सके जनता और पुलिस के रिश्ते मजबूत हो इसके लिए एसएसपी गोरखपुर डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर अब हर बुधवार को गोरखपुर जनपद में अलग अलग थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है पुलिस चौपाल में पुलिस अधिकारी दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक थाने पर मौजूद रह कर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान भी करेगे। गोरखनाथ थाना पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गोरखनाथ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, एसएसआई गजेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अजय नारायण सिंह,सहित बीट पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस चौपाल में दर्जनों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस चौपाल में पहुचे क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ,ने चौपाल में आये हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना साथ ही समस्यायों के निस्तारण करने का प्रयास किया। पुलिस चौपाल में कुल 6 मामले आए थे जिनमें तीन मामले राजस्व विभाग से संबंधित और दो मामला पारिवारिक विवाद एवं एक अन्य के थे। राजस्व से सम्बंधित और पारिवारिक विवाद के आये भूमि विवाद से सम्बंधित थे जो मामले आये उनको हल्का लेखपाल निस्तारण हेतु दिया गया और पारिवारिक विवाद का मौके पर निस्तारण किया गया।एसएसपी गोरखपुर डॉ विपिन टांडा के द्वारा प्रत्येक बुधवार को थानों पर पुलिस चौपाल लगाया जा रहा है जिसका सीधा फायदा आम जनमानस को मिलता हुआ नजर आ रहा है। लोग आसानी से अपनी बात अधिकारियों से बता रहे है , और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ ने गोरखनाथ थाना पर सुनी जनता की समस्याएँ
मई 12, 2022
0
Tags