Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रात्जिक अध्ययन विभाग द्वारा 'साइबर सुरक्षा: चुनौतियां एवं विकल्प' विषयक कार्यशाला का आयोजन

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रात्जिक अध्ययन विभाग द्वारा 'साइबर सुरक्षा: चुनौतियां एवं विकल्प' विषयक कार्यशाला का आयोजन




हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


आज दिनांक को साइबर पुलिस स्टेशन जनपद गोरखपुर के उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा DDU गोरखपुर के रक्षा एवं स्त्रात्जिक अध्ययन विभाग में "साइबर सुरक्षा - चुनौतियां एवं विकल्प" विषयक कार्यशाला में लोगो को जागरुक किया गया जिसमें उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उच्च शिक्षित, नौकरीपेशा एवं महिलाओं में जागरूकता और सतर्कता पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी । उनके द्वारा निम्न व्याख्यान दिया गया -


-आम तौर पर माना जाता है कि साइबर अपराधों के सर्वाधिक शिकार अल्प शिक्षित लोग होते हैं लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। साइबर अपराधियों के सर्वाधिक शिकार शिक्षित, नौकरीपेशा, सम्पन्न वर्ग के लोग, प्रोफेशनल्स और महिलाएं हैं। चूंकि इन वर्गों के लोग इंटरनेट सुविधाओं का उपयोग ज्यादा करते हैं इसलिए साइबर अपराधियों के हमले उन पर ही ज्यादा होते हैं।


  मोबाइल में कोई भी सेंसटिव डाटा नहीं रखना चाहिए ,टू वे वेरिफिकेशन अपने फोन पर अनिवार्यतः एक्टिव करें , फोन मेमोरी में बैंक खातों, आधार नम्बर, महत्वपूर्ण सूचनाएं न रखें। महिलाएं अपने प्रोफाइल लॉक रखें और गैरजरूरी तथा अविश्वसनीय एप्स न डाऊनलोड करें क्योंकि ऐसे ज्यादातर एप्स आपकी निजी सूचनाओं और डेटा सुरक्षा में सेंधमारी करने के लिए बनाए जाते हैं। 


 उन्होंने कई वास्तविक मामलों के जरिए वर्तमान में लगातार स्वरूप बदल रहै साइबर अपराधों का विस्तार से जिक्र करते हुए बेहद रोचक ढंग से उससे निपटने के उपायों की चर्चा की। उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बनाने वाली अनेक शार्ट फिल्म्स और वेबसीरिज का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हें देखकर खतरे का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। 


 इससे पूर्व रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने  कहा कि विभाग विषय के साथ साथ जीवन और आवश्यक जागरूकता से समबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर नियमित व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन करता रहा है। पिछ्ले 3 वर्षों में साइबर क्राइम में 5 गुना की वृद्धि हुई है और स्मार्ट फोन के चलते अब हर कोई इस खतरे की जद में है। ऐसे में ये आयोजन अनिवार्य हो जाते हैं। 


कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन करते हुए प्रोफेसर श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने  कहा कि यह गैर पारंपरिक सुरक्षा का एक क्षेत्र है इससे जागरूक होने की आवश्यकता है । उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन डॉ आरती यादव ने किया ।


इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार यादव, प्रो. विनोद कुमार सिंह , डॉ प्रवीण कुमार सिंह ,  डॉ विजय कुमार , डॉ जितेंद्र कुमार और छात्र- छात्राएं और शोधार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies