जनपद गोरखपुर मे राहगीरों/ सवारियों को टैम्पो मे बिठाकर चकमा देकर व धोखेबाजी से नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी व जेवर चोरी करने वाला व तमंचे दिखाकर लूटपाट करने वाले गैंग का सदस्य अवैध असलहा, टैम्पो व नगदी के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 21000 रु0 का पुरस्कार दिया गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिनांक 22.05.2022 को अनारी देवी पत्नी रामकेश निवासी मुजरी रायपुर थाना पनियरा जिला महराजगंज द्वारा गुलरिहा से ससुराल जाते समय कस्बा भटहट मे दो-तीन अज्ञात लोगों द्वारा पोटली दिखाकर गहने उतरवा लिये थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना गुलरिहा गोरखपुर मे मु0अ0सं0 190/2022 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया गया था घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी गुलरिहा के निर्देशन में घटना मे शामिल चार अभियुक्तगण 1. विशाल पुत्र महेन्द्र निवासी बशारतपुर शक्तिनगर कालोनी मुलपता ग्राम मोहम्मदपुर पिपरबाती थाना श्यामदेरउवा महराजगंज 2. राजकुमार उर्फ सोनू पुत्र रामदास निवासी आवासीय कालोनी मिलेनियम सिटी चिलुआताल 3. गौरव 4. बाके मे से अभियुक्त विशाल पुत्र महेन्द्र निवासी बशारतपुर शक्तिनगर कालोनी मुलपता ग्राम मोहम्मदपुर पिपरबाती थाना श्यामदेरउवा महराजगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
विवरण- थाना क्षेत्र व आस पास के थाना क्षेत्र अन्तर्गत आये दिन टप्पेबाजी कर, धोखेबाजी, चोरी कर लोगों से पैसे और गहने लेकर घटना कारित वाले गिरोह के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर व अन्य थानो मे दर्ज विभिन्न अभियोगो से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तो की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी हेतु दिनांक 30.05.2022 को चौकी प्रभारी भटहट उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी, व0उ0नि0, मह हमराह का0 आशीष सिंह, का0 वीरेन्द्र यादव, का0 अनुप सिंह, के मु0अ0सं0 190/2022 धारा 406 भादवि की विवेचना के क्रम मे अभियुक्तो की तलाश व पतारसी सुरागरसी मे थाना गुलरिहा देखभाल क्षेत्र मे रवाना होकर चुगीं तिराहा भटहट मे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध तथा अपराधियो बारे मे वार्तालाप कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि एक टैम्पो हम लोगों को देखकर मोडकर दलाल चौराहे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे कि हम पुलिस वाले एकाएक दौड़कर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिये उक्त टैम्पों से तीन व्यक्ति उतरकर भाग गये टैम्पो चालक को पकड कर पुलिस हिरासत मे लेते हुए पुछताछ करने पर द्वारा बताया गया कि हम चारो लोग मिलकर आने जाने वाले राहगीरों जिसमे खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को नशीली पदार्थ खिलाकर और उनको चकमा देकर नगदी व गहने चोरी करते है और समय आने पर अपनी सुरक्षा के लिये देशी तमंचे का इस्तेमाल करते है । हम लोग दिनांक 20.04.2022 को एक औरत किसी काम से जा रही थी उसको अपने भटहट चौराहे से आटो मे बिठाकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर सोने का कान का और 12000 रुपये ले लिये थे तथा दिनांक 29.04.2022 को खजांची चौराहे पर एक औरत को आटो मे बिठाकर नगदी व जेवर लिये थे तथा दिनांक 09.05.2022 को पिपराईच कस्बे मे अनुराधा हाल के पास एक महिला को आटो मे बिठाकर 25 हजार रुपये लिये थे तथा दिनांक 22.05.2022 को भी एक औरत को दलाल चौराहे पर अपने टेम्पो मे बिठाकर उसको खाली पोटली देकर मंगलसूत्र व कान का ले लिये थे । साहब जेवर को मेरे साथी कही और ले जाकर विक्रय करते है मुझे केवल नगद हिस्सा मिलता है आज हम लोग इसी काम के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया । और मेरे पास जो पैसा बरामद हुआ है वह उसी चोरी का पैसा है जो मुझे मेरे हिस्से मे मिला था कुछ खर्च हो गया और कुछ बचा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद
1. प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी थाना गुलरिहा गोरखपुर
2. उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी चौकी प्रभारी भटहट थाना गुलरिहा गोरखपुर
3. व0उ0नि0 अमित राय थाना गुलरिहा गोरखपुर
4. का0 विरेन्द्र सिंह यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर
5. का0 आशीष सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर
6. का0 अनुप सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर