वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद के शहर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत आमजन से संवाद स्थापित करते हुए पैदल गश्त किया गया |
आज दिनांक 03.05.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद के शहर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/ क़ानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना राजघाट/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा बाजार में पैदल मार्च करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख सर्राफा दुकानों के मालिकों से वार्ता किया गया एवं सर्राफा दुकानों के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग किया गया | पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक राजघाट एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें | हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव