Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सीओ ख़जनी के सराहनीय पहल पर तीन साल से विछड़े परिवार को जोड़ा , ख़जनी थाना से हंसते निकाली दो बच्चों की मां


 सीओ ख़जनी के सराहनीय पहल पर  तीन साल से विछड़े परिवार को जोड़ा , ख़जनी थाना से हंसते निकाली दो बच्चों की मां

गोरखपुर।/ जिले के ख़जनी थाना क्षेत्र में सीओ  के सराहनीय पहल पर आज एक दम्पति परिवार के  टूटे रिश्ते एक हो गए।बिगत तीन वर्षों से परिवारिक  विबाद में उलझे पति पत्नी  में दूरी बनी थी । जिसको अपने ब्यक्तिव का परिचय देते हुए  सीओ ख़जनी ने आज  दो  विछड़े परिवार को मिला दिया ।
आपसी वैचारिक मतभेद व पारिवारिक झगड़ों की वजह से वे एक-दूसरे से अलग रह रहे थे जिसके कारण परिवार टूटने के कगार पर था। परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मन-मुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार सीओ ख़जनी अनिल सिंह  ने  मिला  दिया।
बताते चले ख़जनी थाना क्षेत्र के  खुटहना में  अमरजीत चौहान के पुत्री का विवाह 2019 तार्जन पुत्र स्वामी नाथ चौहान निवासी  कुइकोल थाना हरपुर बुदहत में हुआ था । उन दाम्पति परिवार  में बिगत तीन  वर्षों से आपसी विवाद में  मन मुटाव चल रहा था । मामला तलाक तक पहुंच चुका था । आज मामला सीओ ख़जनी अनिल सिंह के सज्ञान में हुआ । मामले को गम्भीरता से लिये और दोनों पक्ष को ख़जनी थाना में बुलाया गया।
 बड़ी सूझ बूझ का परिचय देकर  सीओ ख़जनी ने दोनों परिवार को  राजी कर दिए । ख़जनी थाने में दोनों परिवार एकत्र होकर  लोगो के बीच सहमति जताई , दो बच्चो की मां पुलिस के सराहनीय कदम को एक हो गए । दाम्पति परिवार आशीर्वाद लेकर चले गए । उक्त अवसर पर  प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ,महिला कांस्ट्रेबल बर्षो सिंह ,आरती सिंह दीक्षा शुक्ला  समेत समस्त स्टॉप  उपस्थित रहे  । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies