Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

*लाशों का डंपिंग यार्ड बना गोरखपुर:बाहर से डेडबॉडी लाकर लगा रहे ठिकाने, इनाम घोषित कर भूल जाती है पुलिस; हत्याओं का नहीं हुआ पर्दाफाश*

Top Post Ad

 *लाशों का डंपिंग यार्ड बना गोरखपुर:बाहर से डेडबॉडी लाकर लगा रहे ठिकाने, इनाम घोषित कर भूल जाती है पुलिस; हत्याओं का नहीं हुआ पर्दाफाश*

*गोरखपुर/ब्यूरो*

गोरखपुर लाशों का डंपिंग यार्ड बन गया है। यहां बाहर से हत्याकर लाशें लाई जा रही हैं और उसे फेंककर चले जाते हैं। बाहर का होने की वजह से कई मामलों में मृतक की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे में हत्या किसकी हुई और क्यों हुई, यह भी पता नहीं चल पाता है। हां, इतना जरूर है कि तीन दिन बाद पुलिस अज्ञात में पोस्टमार्टम कराकर मौत की वजह जरूर पता चल जाती है।

ज्यादातर बाहरी लोग डेड बॉडी को हाइवे के किनारे, फोरलेन के किनारे, नदियों में फेंक देते हैं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, हर तीसरे दिन गोरखपुर में औसतन एक डेडबॉडी मिलती है। इनमें से कई की पहचान हो जाती है और कई की नहीं हो पाती हैं। एसएसपी डॉ. विपिन तांडा ने बताया कि अज्ञात शवों की पहचान और हत्याओं के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। जल्द ही पहचान कर हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा।

*इन मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त*

● *29 अप्रैल 2022* को सिकरीगंज इलाके में सड़क किनारे मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर मिला। पुलिस अभी तक धड़ बरामद नहीं कर सकी है। उसकी पहचान को एक व्यक्ति आया था, जिसने कटा सिर अपने बेटे का बताया था। मगर, थाने पर उसकी लापता पत्नी अपने बच्चे के साथ पहुंच गई और कहा कि वे लोग जिंदा हैं। अब फिर पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है।

● *29 अप्रैल 2022* को खोराबार के कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माता मंदिर के पास महिला का शव मिला। शव को जानवरों ने नोंच डाला था। शव के पास पुलिस को कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें मिली थीं। पुलिस का कहना है कि उसकी हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया था।

● *24 अप्रैल 2022* को झंगहा के गोबड़ौर चौकी क्षेत्र में राप्ती नदी में से एक लड़की और एक लड़के का शव मिला था। दोनों के हाथ एक-दूसरे से बंधे थे। पुलिस ने दोनों के प्रेमी युगल होने की आशंका जताई थी। दोनों की पहचान के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।

*8 फरवरी 2022* को झंगहा के भगने बंधे के पास चादर में लपेटकर बोरे में भरकर फेंकी गई 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पहचान के लिए फोटो जारीकर 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

*7 जनवरी 2021* को गोला के चंदौली गांव के पास बोरे में 30 वर्षीय महिला की लाश मिली।

*14 अगस्त 2021* को खोराबार में फोरलेन किनारे युवती का शव मिला।

*14 अगस्त 2021 को कैंट के आंबेडकर नगर चौराहे के पास युवक का शव मिला।*

*15 अगस्त 2021 को रामगढ़ताल में नौकायन के पास युवती का शव मिला।*

*4 जून 2020 को सहजनवां में युवती की हत्या कर फेंकी गई डेडबॉडी मिली।*

*20 नवंबर 2020 को पिपराइच के जंगल छत्रधारी में महिला का मर्डर कर फेंका गया शव मिला।*हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*


Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies