गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल
गोरखपुर थानाध्यक्ष बेलघाट मय हमराह के रात्रि भ्रमण शील थे कि मुखबिर की सूचना पर शातिर गैंगस्टर अपराधी जो 25000 का थाना बड़हलगंज के गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित/इनामिया चल रहा था, कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त घायल हो गया । जिसका इलाज सदर हास्पिटल गोरखपुर में चल रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है ।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से बरामद माल
1- एक अदद कट्टा 12 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर
4- एक अदद मोटर साइकिल स्पेलण्डर
घटनास्थल व घटना का दिनांक – रतनीढ़ाला आजमगढ़ मार्ग थाना बेलघाट दिनांक 02-05-2022
घटना में घायल अपराधी व आपराधिक इतिहास-
तैफिक अहमद उर्फ गुड्डू पुत्र जलालूद्दीन निवासी रानीगंज रजौडा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र- लगभग 35 बर्ष
1- मु0अ0सं0- 01/21 धारा गैंगेस्टर एक्ट थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर (25 हजार का इनाम था)
2- मु0अ0सं0- 1192/2020 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0- 96/22 धारा 307/41/411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0- 97/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
पुलिस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष बेलघाट गौरव कन्नौजिया मय टीम
2 - वरी0उप निरीक्षक विनय मिश्रा
3 - उप निरीक्षक राम जी गुप्ता
4- उप निरीक्षक अजीत यादव
5- कांस्टेबल विपिन यादव
6- कांस्टेबल संग्राम यादव
7- कांस्टेबल अमर नाथ
8- कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गैंगेस्टर में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल
मई 03, 2022
0
Tags