अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक व उपनिरीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उपहार देकर दी गई विदाई।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 31.05.2022 को जनपद गोरखपुर पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षक व उप निरीक्षक द्वारा पुलिस विभाग में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। जिनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा प्रतिसार निरीक्षक श्री गोरखनाथ सिंह व श्रेष्ठ पेशी में कार्यरत रहे उ0नि0 अनिरूद्ध पाण्डेय, उ0नि0 हरिद्वार सिंह, उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय, उ0नि0 गीता सिंह, उ0नि0 सुदामा सिंह यादव, हे0का0 काशीप्रसाद, हे0का0चा0 विरेन्द्र राय, संदेश वाहक भानू प्रसाद सिंह को सम्मान पूर्वक गीता, अंगवस्त्र व उपहार, पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक लाइन्स गोरखपुर क्षेत्राधिकारी लाइन्स गोरखपुर क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा, एवं श्री कृष्ण सिंह यादव एवं अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।