ऑपरेशन क्लीन के तहत एस.सी/एस.टी एक्ट के अभियुक्तगण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के निर्देशन में एस.सी/एस.टी एक्ट के अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वादी मुकदमा व उनके परिवार वालो को गाडी मे टक्कर लगने की बात को लेकर मारना पीटना व महिलाओ से बदतमीजी करते हुए वादी मुकदमा के गाडी का सीसा तोड देने के संबंध मे घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 200/22 धारा 147/149/323/354बी/427 भादवि व 3(2) V A SC/ST एक्ट व 7 सीएलए एक्ट
अभियुक्तगण का नाम—
1. जुम्मन पुत्र समसुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी विजय चौक थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2. मेराज पुत्र जुम्मन उम्र करीब 27 वर्ष निवासी विजय चौक थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3. सरफराज पुत्र जुम्मन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी विजय चौक थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक व समय–
विजय चौक (कस्बा)थाना पिपराइच गोरखपुर, दिनांक 04.05.2022 समय 09.00 बजे
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम–
1- वरिष्ठ उ0नि0 राजकुमार सिह थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
2- हे0का0 सुभाष यादव थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3- का0 दिनेश यादव थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4- का0 बृजेश यादव थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
5- का0 संजीव यादव थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6- का0 अशोक कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव