थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक को 24 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मनौरी श्री रामअशोक यादव, विवेचक उ0नि0 श्री लालबहादुर सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 140/25 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक प्रेम चौधरी पुत्र उमेश चौधरी साकिन मुस्तफाबाद जनपद बस्ती को आज दिनांक- 04.07.2025 को समय 14.15 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा से बरामद किया गया। बरामदगी की सूचना वादी मुकदमा श्री मन्नू चौधरी को देकर पहचान कराया गया बाद पहचान होने नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. SO श्री उमाशंकर त्रिपाठी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 श्री रामअशोक यादव चौकी प्रभारी मनौरी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
3. उ0नि0 श्री लालबहादुर सिंह (विवेचक) थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
4. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार सिंह, 5. हे0का0 लखीचन्द गुप्ता, 6. हे0का0 धीरेन्द्र यादव, 7. का0 शैलेन्द्र कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।