जिलाधिकारी ने सांसद/ विधायक निधि का किया समीक्षा
गोरखपुर।/जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में पूर्वांचल सांसद विधायक निधि सीएमपीएसवाई के त्वरित आर्थिक योजना की समीक्षा करते हुए सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि 15 दिन के अन्दर जिन कार्यों की शुरूआत नहीं होती है तो उनका पैसा वापस कर लिया जाय। विधायक निधि के कुछ कार्य 2-3 वर्ष पुराने है जो पूर्ण होकर उनकी यूसी विभागों से नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त किया उन्होने कहा, किसी भी परिस्थिति में 30 जून तक प्रत्येक कार्य पूर्ण होने है। जो विभाग 30 जून तक कार्य पूर्ण नहीं करने है उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि यूसी सर्टिफिकेट एवं फोटो के साथ सभी लोगों को अगली मीटिंग में बुलायें। तथा जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रत्येक कार्य का निरीक्षण कराने तथा उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।सीडीओ इंद्रजीत सिंह डीएसटीडीओ चन्द्र शेखर सहित अन्य सम्बंधित मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव