एसपी साउथ ने खजनी थाने में चौपाल लगा कर सुनी ग्रामीणों की समस्या
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने थाने के मुंशी राजीव कुमार सिंह को लगाई कड़ी फटकार
गोरखपुर।/जिले में बुधवार को एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह खजनी थाने में फरियादियों के सुनी फरियाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान का दिलाया भरोसा।
ग्रामीणों ने चौपाल में बताया कि नक्शे में रास्ता होने के बावजूद कुछ लोगों ने अपना मकान बना लिया है जिससे आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं थाने में जन चौपाल के माध्यम से कुल 12 शिकायती पत्र आए थे। जिसमे सभी की राजस्व विभाग से संबंधित होने के कारण एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ में खजनी थाना प्रभारी इकरार अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव