जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहने पाए पात्र व्यक्ति - एडीएम
गोरखपुर।/कैंपियरगंज क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में सोमवार को सुबह 8 बजे एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया।
एडीएम वित्त ने कहा कि सरकार की मंशा है प्रदेश में स्वच्छ व पारदर्शी शासन हो। शासन से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र व्यक्ति बंचित न रहने पाए। गांवो में रोजगार के असीम अवसर है। योजनाओं की जानकारी देकर केवल पहल करने पर बल देना होगा। योजनाओं का प्रचार प्रसार,जन सुविधा के लिए सम्बंधित विभाग के लोग प्रत्येक गांव में एक दिन कैम्प लगाने का कार्य करें। चार पहिया वाहन धारक या अपात्रता की श्रेणी में रहने वाले लोग स्वेच्छा से 6 मई तक राशन कार्ड को जमा कर दे,वरना कड़ाई के साथ कार्ड पर आहरित किए खाद्यान राशि पर व्याज समेत वसूली कराई जाएगी। आपूर्ति विभाग राशन कार्ड से बंचित लोगो को जोड़ने का कार्य हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप योजना शुरू किया। योजना में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। गांवों के लोगों को जागरूक करना होगा। चौपाल के दौरान ग्रामीणों से विद्युत बिल जमा करने,सार्वजनिक शौचालय प्रयोग करने,समूह की महिलाएं से बकरी पालन कर स्वावलंबी बनें।
चौपाल में इंद्रपुर गांव के डॉ.एलएन सिह ने सोमहिया से इंद्रपुर मार्ग पर पुलिया नहीं होने से गांव में पानी जमा होने की बात बताई। एएनएम सेंटर जर्जर होने की बात पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अष्टभुजा नायक को सेंटर के मरम्मत को निर्देश दिया। गांव में पेयजल की आपूर्ति में बिछाए गए पाइप घटिया होने के कारण गांव के 6 टोला पर पेयजल आपूर्ति ठप होने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अष्टभुजा नायक ने गांव में लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत 550 मीटर पिच मार्ग के निर्माण के 400 मीटर मार्ग निर्माण पूरा करने की बात उठाई गई।
चौपाल मे एसडीएम पंकज दीक्षित,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्र,एडीओ पंचायत नीरज गुप्ता,सचिव चन्द्रेश कुमार,सीडीपीओ कृपाशंकर,एडीओ समाज कल्याण,एडीओ कृषि संतोष,आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहने पाए पात्र व्यक्ति - एडीएम
मई 03, 2022
0
Tags