कोविड से निपटने की जांची गई तैयारी,05 स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल
तैयारियों के दौरान कमियों को किया गया दूर, दिए गये विविध निर्देश
गोरखपुर।/ कोविड जैसी आपात स्थिति कभी भी आ सकती है। ऐसे में हर समय तैयार रहना होगा। जिले में जितने भी कोविड के लिए प्रशिक्षित स्टाफ हैं वह निरन्तर इसके प्रति सतर्क रहें। जो भी प्रशिक्षण उनको मिला हुआ है उस प्रशिक्षण को वह समय समय पर दोहराते रहें, ताकि आवश्यकता पर वह अपनी विधा का समुचित रुप से उपयोग कर सकें।
यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जनपद में पांच स्वास्थ्य इकाइयों पर शासन के दिशा-निर्देश पर कोविड 19 से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कहीं।100 बेड टीबी अस्पताल पर हुए मॉक ड्रिल के दौरान एडी हेल्थ डॉ रमेश गोयल और सीएमओ खुद मौजूद रहे। कैंपियरगंज सीएचसी पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी,हरनही सीएचसी पर एसीएमओ डॉ वीपी पांडेय,बड़हलगंज सीएचसी पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव और चौरीचौरा सीएचसी पर एसीएमओ डॉ एके प्रसाद की देखरेख में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुआ।
माक ड्रिल के दौरान पीडियाट्रिक कोविड केयर यूनिट,नियोनेटल इमरजेंसी केयर यूनिट,कोविड केयर वार्ड में उपकरणों व स्टाफ की जांच,ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट,वेंटिलेटर, बाइपैप,मास्क व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई व ऑक्सीजन की उपलब्धता, पीपीई किट,स्टाफ का व्यवहार,विशेषज्ञों, चिकित्सक,नर्स व अन्य स्टाफ की उपलब्धता,कंट्रोल रूम,स्टाफ की सक्रियता, ड्यूटी रोस्टर,एंबुलेंस चालकों का व्यवहार,एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ ही उपकरणों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग की गई। मॉक ड्रिल के दौरान एक डेमो मरीज ने 108 नंबर पर फोन किया और उसे प्रोटोकॉल के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया । आवश्यकतानुसार मरीज को आक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट भी दिया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कोविड से निपटने की जांची गई तैयारी,05 स्वास्थ्य इकाइयों पर मॉक ड्रिल
मई 03, 2022
0
Tags