Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चार से अठारह मई तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे शुभारंभ कैंप लगा कर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

 चार से अठारह मई तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे शुभारंभ

कैंप लगा कर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड




*गोरखपुर।आयुष्मान भारत प्रधानंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवारों के लिए चार से अठारह मई तक  आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे जिला अस्पताल से बुधवार को करेंगे । अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके।

इस संबंध में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन से दिशा-निर्देश मिला है कि योजना के सभी लाभार्थियों को सूची ग्रामवार, वार्डवार संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और आशा कार्यकर्ता को भी उपलब्ध करा दी जाएगी । अभियान के दौरान लगने वाले कैंप के बारे में आशा कार्यकर्ता लाभार्थी परिवार को सूचना देंगी और उन्हें कैंप स्थल तक ले जाएंगी और उनका कार्ड बनवाएंगी  तथा सभी वी.एल.इ.अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के कैम्प मे आवश्यक रूप प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।

सीएमओ ने बताया कि राज्य में 24 प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है । शासन का मानना है कि ऐसे अभियानों से लाभार्थियों के अधिकाधिक कार्ड बनाये जा सकते हैं । राज्य में 40.48 फीसदी लाभार्थी परिवार ऐसे हैं, जिनमें किसी न किसी एक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड अवश्य है ।

मिलेगा प्रोत्साहन राशि

लक्षित परिवारों में से कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा को पांच रुपये तथा एक परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि संबंधित आशा कार्यकर्ता को देय होगी । कैंप में लगाये गये आरोग्य मित्र अथवा चिन्हित कम्प्यूटर आपरेटर को एक आयुष्मान कार्ड बनाने पर पांच रुपये और प्रति परिवार दस रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पांच लाख तक मिलता है इलाज

सीएमओ डाक्टर आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि योजना के तहत एक साल में प्रति परिवार पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा है जो भर्ती होने पर मिलती है। आयुष्मान कार्ड होने से भर्ती होकर इलाज करवाने में समय की बचत होती है।

इन बीमारियों का होता है इलाज

योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य  और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी,  आंखों की सर्जरी,  दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं। लाभार्थी किसी भी संबद्ध निजी और सरकारी अस्पताल, सहज जनसेवा केंद्र और कामन सर्विस सेंटर (सीएसससी) से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies