हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 1 जून 2022 को माननीय सदस्य श्रीमती राखी त्यागी राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल, जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल, थाना एचौड़ा कंबोह का किया औचक निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
महिलाओं से संबंधित शिकायतों को स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता से किया जाए निस्तारण...... माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग
अस्पतालों में साफ सफाई का हो उचित प्रबंध...... माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग
आज दिनांक 1 जून 2022 को लोक निर्माण विभाग संभल के गेस्ट हाउस में माननीय सदस्य श्रीमती राखी त्यागी जी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के साथ ही नोडल अधिकारी मयंक त्रिपाठी लोक अदालत सिविल जज सीडी संभल स्थित चंदौसी, द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से माह जून के प्रथम बुधवार को जागरूकता चौपाल शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय सदस्या के समक्ष कुल 30 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 6 शिकायतें विधवा एवं वृद्धा पेंशन से संबंधित प्राप्त हुई जिसका तत्समय निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। शेष 24 प्रकरणों में से 12 शिकायत प्रार्थना पत्र राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त हुए उक्त हेतु जिला पूर्ति अधिकारी संभल को शिविर में बुलाकर तत्काल निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। शेष 12 प्रकरण घरेलू विवाद से संबंधित प्राप्त हुए जिस पर माननीय सदस्या के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी संभल को संबंधित थानों द्वारा आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय सदस्या द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान दवाई वितरण, रोगी रजिस्टर एवं महिला वार्ड एक्स-रे रूम आदि को चेक किया तथा वहां उपस्थित रोगियों से वार्ता की एवं एक्स-रे रूम में धूल एवं अस्पताल में सफाई व्यवस्था को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें इमरजेंसी वार्ड का एवं मेडिकल से संबंधित वार्ड में होने वाली सुविधाओं को देखा एवं दवा वितरण, एवं रोगियों से वार्ता की एवं अस्पताल में स्थित के संचालित रसोईघर को देख एवं सही ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। एवं उन्होंने डाइट चार्ट को देखा एवं अस्पताल में साफ-सफाई सही ना मिल पाने के कारण सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में विशेषकर साफ सफाई की जाए। ताकि मरीजों को एक अच्छा वातावरण मिल सके। इसके उपरांत थाना एचौड़ा कंबोह का निरीक्षण किया वहां पर महिला हेल्प डेक्स को चेक किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे एवं महिलाओं की शिकायतों को विशेष रुप से स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संज्ञान में लाया जाए जिससे महिलाओं में किसी प्रकार का भय का माहौल ना बने। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, उप निरीक्षक महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति इत्यादि उपस्थित रहे।