वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में की गयी जनसुनवाई में लगभग 150 शिकायतकर्ता/आवेदको की समस्याओ को सुना गया एवं लापरवाही करने वाले जाँचकर्ताओ के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 13.06.2022 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनसुनवाई हेतु दिन सोमवार को पुलिस कार्यालय में आये शिकायतकर्ता/आवेदको की समस्या के निस्तारण के लिये उनके शिकायतो से संंबंधित जाँचकर्ता/जिम्मेदार पुलिस कर्मियो के साथ गोष्ठी आयोजित की गई और समस्या को सुना गया ताकि शिकायतकर्ता एवं जाँचकर्ता दोनो पक्षो से आमने सामने बात करके देखा जाए कि शिकायतकर्ता के समस्याओं का निस्तारण क्यो नही हो पा रहा है और किसी प्रकार समस्याओं का निस्तारण होगा । गौरतलब हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा शिकायतो की जाँच में लापरवाही पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और पुलिस कर्मियो को कड़े निर्देश दिये गये कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनना हमारा परम कर्तव्य है साथ ही उनका समय से विधि पूर्ण निस्तारण होना भी आवश्यक है। शिकायतकर्ताओ के समस्याओ के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के संबंध में निर्देश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह प्रतिबद्धता प्रत्येक पुलिस कर्मियो से आपेक्षित होने की बात कही गई जिसकी समीक्षा हेतु आज यह गोष्ठी आयोजित की गई जिससे शिकायतकर्ताओ को थाने और पुलिस कार्यालयो के चक्कर ना काटने पड़े । इस जनसुनवाई के क्रम में आवेदको के प्रकरण की सुनवाई की गई साथ ही समस्याओ को सुनते हुए उस प्रकरण से संबंधित जाँचकर्ता से जाँच के संंबंध एवं प्रगति के बारे में जानकारी की गई साथ ही साथ प्रकरण में पुलिस कार्यवाही के परिपेक्ष्य से वार्तालाप कर समस्याओ के समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही साथ समीक्षा के दौरान प्रकरण में कार्यवाही ना करने, एवं कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चौकी प्रभारी उनवल थाना खजनी उ0नि0 बब्लू कुमार, उ0नि0 गोपाल यादव थाना बांसगांव, उ0नि0 दिनेश चौधरी थाना गोला एवं हे0का0 बृजेन्द्र सिंह थाना बड़हलगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। थाना चिलुआताल पर जनसुनवाई के सर्वाधिक प्रकरण होने एवं उक्त गोष्ठी में अनुपस्थित होने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनोद अग्निहोत्री, एवं प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही करने पर प्रभारी निरीक्षक बांसगांव विवेक मालिक व उ0नि0 छोटेलाल को लाइन हाजिर किया गया । जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रो में शिथिलता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही ना करने के संंबंध में प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज, प्रभारी निरीक्षक खजनी एवं उ0नि0 बांके यादव को व्यक्तिगत चेतावनी दी गई । उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी , पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं समस्त थानो के प्रकरण से संबंधित जाँचकर्ता निरीक्षक, उ0नि0, बी0पी0ओ मौजूद रहे ।