दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूध्द त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर, गोरखपुर मय हमराही द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2022 धारा 376,323,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मिन्हाज उर्फ डान पुत्र लियाकत निवासी पिपरापुर अयूबी मस्जिद थाना तिवारीपुर गोरखपुर को दिनांक 30.05.22 को समय लगभग 20.50 बजे रात्रि में कंचनपुर बंधा तिराहा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह - प्रभारी निरीक्षक थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
2. का0 आनन्द यादव थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
3. का0 बब्लू कश्यप थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
4. का0 अशोक साहनी थाना तिवारीपुर, गोरखपुर ।