हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनते हुए शिकायत से संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण कराने के दिए निर्देश...... जिलाधिकारी*
शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में तहसील सभागार चंदौसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर निरीक्षण कर शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चंदौसी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एंव जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 145 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निस्तारित कराया। इस समाधान दिवस पर सर्वाधिक राजस्व विभाग के 59, विकास विभाग 12,पुलिस विभाग-26,चकबंदी विभाग-13, विद्युत विभाग-14, आपूर्ति विभाग-04 तथा अन्य विभागों के कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, डीएफओ अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी चंदौसी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक (डीआरडीए) रमेश चंद्र, तहसीलदार दीपक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।